Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Amethi news:किसान मेले में आकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएं किसान :राज्यमंत्री


अलीम खान 
अमेठी: किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत जनपद अमेठी के विकास खण्ड जगदीशपुर, तिलोई, शाहगढ व अमेठी में किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विकास खण्ड जगदीशपुर में मुख्य अतिथि सुरेश पासी जी मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उ0प्र0 सरकार द्वारा फीटा काटकर मेले का उद्वघाटन किया गया तथा कृषि, मत्स्य, पशुपालन, उद्यान, बाल विकास, ग्राम विकास, पंचायतीराज, वन आदि विभागो के स्टालो का निरीक्षण किया गया।
मा0 मुख्य अतिथि जी द्वारा किसानो को सरकार द्वारा संचालित की जा रही किसान कल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया तथा किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ व उसको बनवाने के सम्बन्ध में किसानों को कहा गया, मेले में कृषि वैज्ञानिक डा0 आर0के0 आनन्द द्वारा किसानो को रबी फसलो में लगने वाले कीट रोग नियंत्रण एवं बचाव की जानकारी एवं कृषि में विविधीकरण एवं जैविक खेती को बढावां देने की जानकारी दी गयी। मेले में प्रगतिशील किसानो द्वारा किसानो के सम्मुख अपने अनुभवों को साझा किया गयां इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कृषि यंन्त्र खरीदने वाले 03 किसान को मल्टीक्राप थे्रसर , 01 किसान को रोटावेटर, 01 किसान को सुपर सीडर का स्वीकृति पत्र व 03 किसानो को नैपसेक स्प्रेयर का वितरण किया गया तथा 04 किसानो को कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। विकास खण्ड तिलोई में मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख तिलोई द्वारा किसान मेले में लगे हुए विभिन्न विभागो के स्टालो का निरीक्षण किया गया इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख  कृष्ण कुमार सिंह द्वारा 03 किसानो को कृषि यंन्त्रो के स्वीकृत पत्र 02 किसानो को पावर स्प्रेयर, तथा 05 किसानों को कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। कृषि वैज्ञानिक रेनू सिंह द्वारा जैविक खेती एवं रबी फसलो की समसामयिक जानकारी दी गयी। विकास खण्ड शाहगढ में मुख्य अतिथि  डी0के0 श्रीवास्तव ब्लाक प्रमुख  प्रतिनिधि द्वारा किसान मेले का उद्वघाटन किया गया तथा विभिन्न स्टालो का निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड अमेठी में मुख्य अतिथि मा0 विधायक अमेठी के प्रतिनिधि अनन्त विक्रम सिंह द्वारा कृषको को किसान मेले मे लगे स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा किसानों कोे विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ उठाने एवं नवीन तकनीकी को अपनाने के लिए कहा गया। प्रगतिशील कृषक अम्बिका प्रसाद द्वारा जैविक खेती, किसान उत्पादक संगठन के बारे में विस्तार से बताया गया। विकास खण्ड शाहगढ में कृषि यंन्त्र खरीदने वाले 05 किसानो को मिनी राइसमिल स्ट्रारीपर पम्पसेट के स्वीकृत पत्र व विकास खण्ड अमेठी में कृषि यंन्त्र खरीदने वाले 03 किसानों को रोटावेटर, के स्वीकृत पत्र का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड शाहगढ में 04 बखारी, 08 स्प्रेयर मशीन, 02 लपेटा पाइप व विकास खण्ड अमेठी में 03 स्प्रेयर मशीन, 01 लपेटा पाइप का वितरण किया गया। सभी 04 ब्लाको के मेलो में बैंको में कुल 117 किसानो को किसान केडिट कार्ड के माध्यम से 1.51 करोड के फसली ऋण के स्वीकृत के पत्र बांटे गये। किसानो द्वारा मेले में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया एवं तकनीकी जानकारियां प्राप्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे