Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Ayodhya:संतों ने आचार्य पंडित लल्लन तिवारी को कंठी चद्दर तिलक लगाकर संकट मोचन मन्दिर का बनाया महंत


वासुदेव यादव
अयोध्या। रामघाट क्षेत्र के सुसिद्ध पीठ श्री संकट मोचन शनि मंदिर के संस्थापक आचार्य पंडित लल्लन तिवारी जी महाराज को शुक्रवार अपराह्न अयोध्या के संत महंत व सभी धर्मगुरुओं ने साधु संत परंपरा के अनुसार कंठी चद्दर व तिलक लगाकर मंदिर की महंती सौंपी। इससे पूर्व प्रातः काल मंदिर में वैदिक आचार्यो द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
   इसके उपरांत अयोध्या के शीर्ष सभी धर्मगुरुओं संतो महंतों ने क्रमबद्ध रूप से आचार्य पंडित लल्लन तिवारी जी को कंठी चद्दर तिलक लगाकर मन्दिर में सर्व सम्मति से महंती का दायित्व सौंपा। इसके साथ ही अपना आशीर्वचन प्रदान किए। कार्यक्रम में शामिल सभी संतो महंतों ने नवनियुक्त महंत आचार्य पंडित लाल तिवारी जी को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए। उनको महंत बनाए जाने पर हर्ष प्रकट किए। अपराहन अयोध्या के संतों महंतों का विराट भंडारा मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आए सभी संत महंत का नवनियुक्त महंत आचार्य पंडित लल्लन तिवारी, स्वामी अंगद दास जी महाराज, सीतारामदास यज्ञाचार्य ने दक्षिणा अंग वस्त्र देकर स्वागत सत्कार किया।
  इस महंती समारोह में तीन कलश तिवारी मंदिर के महंत गिरीश त्रिपाठी, लक्ष्मण किला धीश महन्त मैथिली रमण शरण जी महाराज, सुप्रसिद्ध कथावाचक राधेश्याम शास्त्री, आनन्द दास शास्त्री, भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्र, महंत अंगद दास, प्रेम नारायण मिश्र, हाईटेक बाबा एमबी दास, समाजसेवी चंद्र प्रकाश मिश्रा, वासुदेव यादव, महंत दिनेंद्र दास, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, दिगंबर अखाड़ा पीठाधीश्वर महंत सुरेश दास, महंत विवेक दास आचारी, महंत गौरी शंकर दास, महंत राम कुमार दास, जगतगुरु राम दिनेशचार्य, पुजारी रमेश दास जी, महंत विजय रामदास जी, महंत शिवराम दास फलाहारी, करतलिया मन्दिर के महंत रामदास जी महाराज सहित अन्य संत महंत शिष्य गण आदि हजारो की संख्या में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे