Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Gonda news:12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अहरौरा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में ग्राम अहरौरा के कर्बला खेल मैदान में 12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका का उदघाटन सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह ने फीता काटकर व बैटिंग करके किया। संजीव सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल के आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है।
साथ ही युवाओं को आगे बढ़ने व उनके अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका भी मिलता है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री इमरान खान सहित अन्य लोगों ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। अहरौरा क्रिकेट क्लब व अतरौलिया क्रिकेट क्लब के बीच दस ओवर का मैच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर अतरौलिया ने पहले फिल्डिंग करने का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये अहिरौरा क्रिकेट क्लब ने नौ विकेट खोकर सत्तर रन बनाया। जिसका पीछा करते हुए अतरौलिया ने आठवे ओवर में ही आठ विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री इमरान खान, रत्नेश शुक्ला, राजू, इशहाक अहमद, अख्तर अंसारी, कमरुल हसन, अमीरुल हसन, कय्यूम अहमद, पवन सिंह,अमीरूल हसन, गुड्डू व फैजान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे