Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


बेटियाँ को बेटो से कम न समझे - जिलाधिकारी डॉ0  नितिन बंसल

प्रतापगढ़ ! “आज बेटियाँ किसी मायने मे बेटों से कम नही है, बस उन्हे अवसर देने की जरूरत है”। उक्त विचार आज अफीम कोठी में जिलाधिकारी डॉ० नितिन बंसल ने चाइल्ड लाइन-1098 व महिला कल्याण बिभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए व्यक्त किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं और बेटियों की कम होती संख्या के  खिलाफ जन जागरूकता पैदा करना है |


      उल्लेखनीय है कि पीसीपीयनडीटी0 एक्ट 1994 के तहत गर्भ में लिंग की जांच करना कानूनी अपराध है जिसके तहत लिंग चयन व किसी प्रकार का विज्ञापन देने पर 3 वर्ष तक की कैद तथा 50000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है तथा दूसरी बार यह अपराध करने पर यह जुर्माना दोगुना हो जाएगा तथा दोषी चिकित्सक का पंजीयन भी निरस्त करने का प्रावधान है. इसके उपरांत चाइल्डलाइन यह जागरूकता गाड़ी प्रतापगढ़ पूरे शहर में घुमाया गया, जिसमे भगवा चुंगी, रेलवे स्टेशन, गाजी चौराहा, घंटा घर चौक से होकर सदर मोड़  होते हुए अजीत नगर आदि स्थानो पर लोगों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया गया.


शहर के विभिन्न स्थलों पर अपने उद्भोधन में चाइल्डलाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि 2011 की जनगणना के आधार पर जिले का लिंगानुपात 917 है, जिसमें सबसे कम रानीगंज तहसील का लिंगानुपात 904 है, जो बेहद चिंताजनक है. जिलाधिकारी के निर्देशन में आयोजित इस रैली के माध्यम से   चाइल्डलाइन व महिला कल्याण विभाग द्वारा जिले में गिरते हुए लिंगानुपात को रोकने की एक सकारात्मक पहल की जा रही है  ताकि लिंग आधारित भेदभाव को ख़त्म किया जा सके. रैली के दौरान उन्हें चाइल्डलाइन 1098, वीमेन पावर लाइन-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 और एम्बुलेन्स सेवा 102 व 108 के बारे में बताया गया. 

         इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शत्रोहन वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय, जिला प्रोवेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, चाइल्डलाइन प्रतापगढ़  के केन्द्र समन्वयक कृष्णकांत राय ,चाइल्डलाइन-1098 टीम से अभय राज ,मेहताब खान ,आज़ाद आलम ,सौरभ सहित जिले के अनेक  अधिकारीगण  मौजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे