Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर सक्रांति का पर्व



खिचड़ी भोज के साथ आयोजित हुए विविध कार्यक्रम 
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। मकर संक्रांति के पावन पर्व जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर खिचड़ी भोज के साथ विविध कार्यक्रम के आयोजन किए गए ‌। खिचड़ी भोज में शामिल होकर लोगों ने समरसता की मिसाल पेश की। जिला कचेहरी में रुलर बार एसोसिएशन के तत्वावधान में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर संकट मोचन हनुमान जी का पुजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ रुलर बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ उर्फ मुक्कू ओझा ने अधिवक्ताओं में खिचड़ी वितरित कर किया। इस मौके पर श्री ओझा ने कहा कि दान इंसान को श्रेष्ठ ओर सत्कर्मी बनाता है।अन्य दान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ दान है। इस मौके पर जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी ने कहा कि दान करने से कभी भी कमी नहीं आती है। दान ईश्वर को प्राप्त करने का श्रेष्ठ मार्ग है। कार्यक्रम के दौरान विद्या सागर शुक्ल एडवोकेट,रूलर्स बार जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा एडवोकेट, विनय सिंह एडवोकेट, रूलर्स बार उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह एडवोकेट, संतोष नारायण एडवोकेट, दिनकर दुबे उर्फ पिंटू दुबे एडवोकेट, वीपेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, बी के श्रीवास्तव एडवोकेट, विवेक शुक्ला एडवोकेट, प्रशांत दुबे एडवोकेट, अतुल सिंह एडवोकेट, प्रवीण चतुर्वेदी एवं अन्य अधिवक्ता साथी मौजूद रहे। इसीक्रम रानीगंज संवाददाता के अनुसार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा जी द्वारा अपने क्षेत्रीय कार्यालय बभनमई में खिचड़ी भोज का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला एवं मण्डल पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सम्भ्रांत जनों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस दौरान विधायक धीरज ओझा ने कहा कि क्षेत्र और समाज मे सामाजिक समरसता एवं सद्भाव का होना परम् आवश्यक है। समाज मे ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम एक दूसरे से जुड़े रहते है जिससे मेल मिलाप बना रहता है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्र, महामंत्री राजेश सिंह, अशोक मिश्र व पवन गौतम, जुबाए महामंत्री जय प्रकाश मिश्र, धर्मेंद्र मिश्र, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त श्रीवास्तव, विजय कौशल, कृपा शंकर गिरि व बलराम बिंद, युवा मोर्चा के गिरीश गोलू, बद्री गुप्ता, तरुण तिवारी, वेद प्रकाश सिंह आदि ने सहभागिता निभाई। वहीं दूसरी ओर नगर क्षेत्र स्थित ट्रेजरी चौराहे हनुमान मंदिर पर ब्रह्मदेव जागरण मंच द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया । जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाकर प्रसाद ग्रहण किया‌। संगठन द्वारा मकर संक्रांत की पूर्व संध्या पर अखंड रामायण का भी आयोजन किया गया। उद्घाटन में सत्येंद्र नारायण तिवारी, संतोष पांडेय, संतोष भगवान, देवेंद्र तिवारी, प्रदीप पांडेय सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर राज्यपाल चौराहे स्थित शिव मंदिर पर कीर्तन भजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मधुर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य पंडित आलोक मिश्र ऋषिवंश, परमानंद मिश्र ,परशुराम उपाध्याय सुमन एडवोकेट, अवधेश उपाध्याय सहित भारी संख्या में लोगों ने सहभागिता निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे