Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:माधव की तलाश में बीबीएफजी ने बांटे पम्फलेट


एस के शुक्ला 
प्रतापगढ़। बीते दिसंबर से गायब मूकबधिर माधव गुप्ता की तलाश बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप,बीबीएफजी ने शुरू कर दी है। इसके लिए ग्रुप की टीम ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और कर्मचारियों के बीच जाकर पम्फलेट(हैंडबिल) बांटा। माधव की खोजबीन में उनसे मदद करने का आग्रह किया है। इस कार्य में पुलिस का भी सहयोग मिला है।
माधव पुत्र संदीप गुप्ता बोल और सुन नहीं सकता है। बीते पांच दिसंबर 2020 को वह चौक घंटाघर घर से गायब हो गया। कोतवाली में गुमशुदगी लिखाई गई। काफी तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चला। उसके गायब होने के बाद परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। दादी और माँ की हालत ज्यादा खराब है। पिता संदीप 23 जनवरी को जिलाधिकारी से मिले। उन्हें प्रार्थना पत्र देकर माधव की तलाश के लिए मदद मांगी। इस प्रकार डीएम ने एसपी से कार्रवाई करने को कहा है। लापता होने के बाद से  गमगीन परिवार जनों को रविवार को बीबीएफजी का साथ मिला। ग्रुप के साथियों डॉक्टर अनुराग मिश्रा, वीके तिवारी, मोहम्मद अनीश, सतेंद्र मोदनवाल ने संदीप के साथ दिल्ली और लखनऊ जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों के बीच जाकर माधव की गुमशुदगी का हैंडबिल बांटा। उनसे खोजबीन करने का निवेदन किया। इस मानवीय कार्य में रेल कर्मचारियों, जीआरपी और आरपीएफ का सहयोग रहा। संदीप ने सभी के प्रति आभार जताया और माधव की तलाश में मदद की गुहार लगाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे