Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:कवि सम्मेलन मे खूब लगे ठहाके....


एस के शुक्ला
 प्रतापगढ़। नगर स्थित हादीगंज मे आयोजित कवि सम्मलेन एवं सम्मान समारोह में कवियों ने  बहुत ही सुन्दर कविताओ की प्रस्तुति दी ओज , गीत, गजल ,व्यंग  हास्यकी रचनाओं पर खूब ठहाके लगे । कवि सम्मेलन की शुरुआत अर्चना ओजश्वी की वाणी वन्दना से हुई उसके बाद शेष नारायण दुबे राही ने अपने गीत से शमां बांधा तो राधेश पाण्डेय ने योजना अनुदान ऋण सब कुछ जुगाडी  ले गया, मुफ्त मे सब खीर खा और साढी  ले गया से व्यंग्य  का तरकश चलाया अनूप अनुपम ने अवधी की रचना गांव का चरित्र चित्रण प्रस्तुत किया तो डॉ श्याम शंकर शुक्ल श्याम ने हमनें माना कि नीम बेर नहीं हो सकती,नेक इरादों की नींव ढेर नही हो सकती  से लोगो को संदेश दिया  अनूप त्रिपाठी की हास्य और व्यंग पर ठहाके लगे तो सुनील प्रभाकर की गजल समुंदर की हर इक लहर जानती है मेरे हौसले  को भंवर जानती है को सुनकर लोग डूब गये सुधीर रन्जन ने  बेहतरीन रचना से श्रोताओं  को बांधे रखा तो अर्चना ओजश्वी ने देश भक्ति का अहसास  लोगो को अपनी रचनाओं से कराया संजय शुक्ल ने अपनी विधा मे लोगो को संदेश तो संचालन सुरेश नारायण व्योम की का शानदार रहा अध्यक्षता डॉ संगम लाल त्रिपाठी भंवर जी ने किया । इसके पूर्व सभी कवियों को सम्मानित किया गया ।  आभार आयोजक विवेक पाण्डेय ने जताया ।इस मौके पर नीलेश शुक्ल ,सचिन मिश्रा , राजीव तिवारी ,राज विद्रोही ,वल्लभ पांडेय,आर्थिव शुक्ल मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे