Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज :सूफी संत अमीर खुसरू की स्मृति में महफिले बसंत का आयोजन


रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। सूफी संत अमीर खुसरू की स्मृति व बसंत महोत्सव के मौके पर करनैलगंज के ग्राम जहाँगीरवा में डॉक्टर मोहम्मद सलमान के आवास परिसर में शुक्रवार की रात्रि महफिले बसंत का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्र के अलग अलग जगहों से आये हुए सभी समुदाय के शिष्यों ने अपने धर्मगुरु को पगड़ी बांध कर माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए वहां पर मौजूद हिन्दू समाज के लोगों का भी माल्यार्पण किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरआन से हाफ़िज निसार अहमद ने की। उसके बाद मौलाना आफाक बहराईची ने तकरीर करते हुए सूफी संत अमीर खुसरू, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, अजमेरी गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह और वारिस पाक रहमतुल्लाह अलैह देंवा शरीफ के बारे में तमाम जानकारी दी। उसके बाद महफ़िल शमा का दौर शुरू हुआ। जहां गोंडा व बहराईच से आये हुए कव्वालों ने बारी बारी से पूरी रात्रि सूफियाना कलाम सुनाकर लोगों का खूब मन मोहा। इस मौके पर मास्टर मोहम्मद फाख़िर, जमील अहमद,,कारी शकील, हाफ़िज नफीस अहमद, जाहिद हुसैन मुल्ला प्रधान ढेमा, अल्लादीन, प्रधान प्रतिनिधि जहाँगीरवा जय प्रकाश उर्फ ख़न्नू मिश्रा, राम प्रताप उर्फ बबलू सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, विक्की सिंह, उदय प्रताप सिंह, मंसूर अहमद, अजीज़ अहमद व मोहम्मद मुजम्मिल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे