Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:यूटा की ब्लॉक इकाई का हुआ गठन

 
एस के शुक्ला
 प्रतापगढ़। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र मंगरौरा में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार के साथ संगठन के उद्देश्य एवं कार्य योजना एवं भ्रष्टाचार पर नियंत्रण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि यूटा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार दुबे ने सरस्वती प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा कि अधिकारियों को चिन्हित कर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कराने का कार्य करे  और भय मुक्त भ्र्ष्टाचार मुक्त यूटा की परिकल्पना को साकार करें । इस दौरान उन्होंने लोगों से यूटा की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की । इस मौके पर जिला महामंत्री ने बताया कि संगठन उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनजागरण अभियान चला रहा है। अभियान के तहत अभी तक पूरे प्रदेश में 180 भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार करवाए गए हैं। ब्लॉक इकाई मंगरौरा का किए गए विस्तार में सुशील कुमार मिश्र अध्यक्ष, अम्बिका प्रसाद मंत्री, मनोज कुमार मिश्र कोषाध्यक्ष ,महिला उपाध्यक्ष प्रेमलता पांडेय  का मनोनयन किया गया । जिला कोषाध्यक्ष अहमद हसन ने शिक्षकों से अपील की कि सभी लोगों को कदम से कदम मिलाकर भ्रष्टाचार को खत्म करने की इस लड़ाई में साथ दें। अंत मे सुशील कुमार मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे