Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar खण्ड विकास अधिकारी ने मातहत कर्मियों संग की बैठक, दिए निर्देश



योजनाओं के प्रगति के प्रति ली जानकारी
आलोक कुमार बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। सांथा विकास खण्ड के सभागार में आज सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी ने अपने मातहत कर्मियों संग बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की जानकारी लिया गया।
इस बाबत बताते चलें कि आज सांथा विकास खण्ड के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी ने ब्लॉक के अन्य कर्मियों ग्राम विकास अधिकारी आदि से ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्य व जनमानस के लिए सरकारी लाभों के प्रति जानकारी लिया गया। इस बाबत सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग ग्राम पंचायत के पीएम आवास, सामुदायिक शौचालय आदि अधूरे पड़े योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। साथ ही मनरेगा से सम्बंधित कार्यो, पंचायत भवन आदि का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाए। जिसमें सभी लोग अपने अंतर्गत आने वाले कार्यो में तेजी लाये और शासन की मंशा पूर्ण हो। इस तरह से अनेको दिशा निर्देश खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मातहत कर्मियों को दिया गया। इस बैठक में खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार, सतीश कुमार आदि सभी ब्लॉक कर्मी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे