मनकापुर :दो दिवसीय मंडल स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला रहा रोचक | CRIME JUNCTION मनकापुर :दो दिवसीय मंडल स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला रहा रोचक
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर :दो दिवसीय मंडल स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला रहा रोचक

मनकापुर गोंडा:  मनकापुर के शीतलापुरी पीलखाने पर दो दिवसीय मंडल स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल  मैच मंडप बस्ती तथा सिंह क्लब मनकापुर के मध्य खेला गया। इस रोमांचक  मैच में सिंह क्लब मनकापुर ने पहले सेट में 25-18 से मंडप बस्ती को शिकस्त दिया। 
दूसरे सेट में मंडप बस्ती ने 25-22 से सिंहक्लब मनकापुर को हराया, जबकि तीसरे और आखिरी सेट में सिंह क्लब ने 23-25 से रोमांचक गीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस ऐतिहासिक मैच में शुरू से ही उतार-चढ़ाव लगा रहा, वालीबॉल खेल की समस्त कलाओं का दोनों टीमों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। इस यादगार मैच में दर्शकों का जोश सातवें आसमान पर दिखा। खचाखच भरी दर्शक दीर्घा पूरे मैच में शुरू से ही तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रही थी। आर के नारद की धुंवाधार कमेंट्री से दर्शक दुगने जोश के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे। और पुरुस्कारों की बरसात कर रहे थे।  विजेता टीम को ट्रॉफी तथा ₹10000, उप विजेता टीम को ट्राफी और ₹5000 मुख्य अतिथि सर्वजीत सिंह (एपिल सिंह)  द्वारा प्रदान कराया गया। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में बस्ती, गोंडा, बलरामपुर की 18 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर वालीबॉल के ख्यात प्राप्त खिलाड़ियों में मास्टर गिरजेंद्र सिंह, एनईआर रेलवे गोरखपुर के राष्ट्रीय खिलाड़ी टीटू सिंह, नंदिनी नगर के राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश सिंह ने पहुंचकर टूर्नामेंट का गौरव बढ़ाया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन गोण्डा सांसद माननीय कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि एवं मनकापुर कोर्ट के प्रबंधक मुख्यअतिथि हरीश पांडेय एवं नगर पंचायत मनकापुर के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मैच के लिए अनुभवी रेफरी दीपनारायन सिंह (मुख्य), अकील अहमद (सहयोगी), बेचू सिंह एवं गिरीश पांडे को दोनों छोर पर लगाया गया था। इस अवसर पर सय्यद अजहर, नईमी (भइया), जीसान खान, प्रधान राघवेंद्र प्रताप सिंह (कोच), सोनू सिंह मंडप (कोच), रमाकांत सिंह, जमाल खान, सभासद वैभव सिंह, पंकज सिंह, मास्टर अखिलेश, शुभम, लवलेन्द्र मिश्रा, आनंद शुक्ला (स्कोरर), जहांगीर खान, अजय कुमार मिश्र, संजीव मिश्रा, पूर्व प्रधान मुन्ने खां, प्रधान समीम खान, लड्डू भैया, रईस,  कामरान,  शाहिद, शमशाद और अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे