Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda:करनैलगंज को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए लिया शपथ


रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मिशन प्रेरणा के तहत करनैलगंज ब्लॉक व गोंडा जिले को प्रदेश में पहला प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए शपथ कार्यक्रम के साथ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज के परिसर में आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी करनैलगंज ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने परिसर में लगाई गई टीएलएम प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी, सरयू डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आरबी सिंह, कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ओम प्रकाश द्विवेदी आदि ने ज्ञानोत्सव को लेकर शिक्षकों से अपने सुझाव साझा किए।
वहीं उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव, टीएलएम प्रदर्शनी और प्रेरणा मिशन को लेकर शिक्षकों को आगाह करते हुए कहा कि जिस स्थिति में इस ज्ञानोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है।
इसी तरह यदि विद्यालयों में टीएलएम प्रदर्शनी के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो तो शिक्षा के स्तर में कई गुना अच्छा परिणाम मिल सकता है। प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में पूरे ब्लॉक के विद्यालय प्रबंध समितियों के अध्यक्ष, अभिभावक एवं प्रधानों के साथ शिक्षकों को बुलाया गया था।
जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा विद्यालय विकास में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यक्षों व ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रबंध समिति अध्यक्ष प्राथमिक विद्यालय भवानीगंज कृष्ण प्रताप सिंह को विशेष सम्मान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया।
बीईओ ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए शारदा अभियान, प्रेरणा ज्ञानोत्सव, मानव संपदा का लाइव कार्यक्रम टीवी पर दिखाया गया। ब्लॉक के सभी नौ न्याय पंचायतों के प्राथमिक विद्यालयों से आए हुए छात्रों की क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई और विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज, प्राथमिक विद्यालय बरवलिया, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने किया तथा कार्यक्रम में दिनेश कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, दिनेश सिंह पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष, मोहम्मद सईद, राम कुमार मिश्रा, मोहम्मद इरफान, दूधनाथ सिंह, मनोज पांडेय, मनोज शर्मा, कस्तूरबा की वार्डन मंजू सिंह, बाबूलाल यादव, दिलीप सिंह, कमल किशोर, अरुण कुमार, सुरेश चंद्र शुक्ला, एआरपी अनुराग कुमार, कमलेश कुमार यादव, गजाधर सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह सहित तमाम शिक्षक एवं अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे