Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खुशखबरी ....! प्रसव कराने वाली महिलाओं को अब करनैलगंज से नही होना पड़ेगा रेफर

रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब सीजर के लिए प्रसव कराने वाली महिलाओं को रेफर नही होना पड़ेगा। इसके अलावा सीएचसी पर ऑपरेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। एडी ने गंभीर हालत में एक महिला का ऑपरेशन भी किया और उसकी जान बचाई। सोमवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य डाक्टर आनंद ओझा के नेतृत्व में आपरेशन की शुरुआत की गई।


उन्होंने खुद एडिशनल डायरेक्टर के पद पर होते हुए गंभीर स्थिति में महिला का आपरेशन कर उसकी जान बचायी। वहीं आपरेशन मे पूर्व सीएमएस एसके रावत ने एनास्थीसिया दिया। क्योंकि सीएचसी में एनास्थेटिस्ट (निस्चेतक) के पद पर कोई मौजूद नहीं था। इसलिए खुद प्रशासन पद पर कार्यरत अधिकारियों की टीम ने अपनी देखरेख व सुरक्षा में आपरेशन कर महिला की जान बचायी ।

एडी स्वास्थ्य आनंद ओझा व पूर्व सीएमएस एसके रावत की देखरेख में आज सीएचसी में प्रथम सफल आपरेशन हुआ। आपरेशन के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा के साथ अस्पताल की महिला सर्जन गरिमा मिश्रा व अन्य चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे