Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar नदी में गिरे युवक की दूसरे दिन भी जारी रही तलाश



थाना कैम्पियरगंज का निवासी था युवक
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। कैम्पियरगंज थाने के बाने गांव निवासी इंद्रजीत पुत्र लक्ष्मण ने शनिवार को नौलखा पुलिस को सूचना दी कि मेरा भाई अचानक रेलिंग से गिर गया और डूब गया । इसकी सूचना मिलने के बाद से पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।
शनिवार को ग्राम बाने थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर निवासी इंद्रजीत पुत्र लक्ष्मण ने नौलखा चौकी प्रभारी को लिखित सूचना दी की मेरा भाई परदेसी 30 वर्षीय शनिवार को समय करीब छ बजे शाम को बढ़या ठाठर पुल पर पश्चिमी रेलिंग के पास खड़ा था अचानक नदी में गिर गया और डूब गया उसकी तलाश चौकी प्रभारी नौलखा के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोरों की मदद से की गई । रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने भी नदी में ग्राम बढ़या ठाठर से लेकर ग्राम जसवल तक तलाश कराया गया लेकिन युवक का पता नही चला ।

क्या बोले थानाध्यक्ष
" तहरीर मिलने के बाद से स्थानीय गोताखोर और एनडीआरफ की टीम सर्च अभियान चला रही हैं जल्द ही युवक का पता चल जाएगा"
प्रदीप कुमार सिंह
थानाध्यक्ष मेंहदावल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे