Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar आगामी पंचायत चुनाव व त्योहार को लेकर पुलिस ने किया बाइक रैली



त्योहारों में खलल डालने वाले जाएंगे जेल - थानाध्यक्ष
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। आगामी त्यौहार शबे बरात व होली को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से थाने पर उपस्थित पुलिस बल के साथ मेंहदावल थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बाइक जुलूस निकाल कर लोगों को शांति का एहसास दिलाया।
शनिवार को थाना क्षेत्र के कस्बा मेहदावल, तुलसीपुर, गगनई बाबू, गगनई राव, जमोहरा धौरापार, सरफरा, पंडित पुरवा, अछियां, परसापांडे, समदा टड़वरिया सहित थाना क्षेत्र के समस्त संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले गांव में फ्लैग मार्च किया गया। एसओ ने लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने के लिए कहा। थानाध्यक्ष ने कहा की हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। होली व बारावफात के दौरान पुलिस टीम क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करती रहेगी। कही भी कोई गड़बड़ी की आशंका हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे समय रहते काबू पाया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे