Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मेंहदावल तहसीलदार ने किया बैठक



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रशासन रहेगा सतर्क - प्रियंका चौधरी
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। सांथा विकास खंड के ग्रामपंचायत गोबरौङी के प्राथमिक विद्यालय पर तहसीलदार प्रियंका चौधरी व बेलहर एसओ अनिल कुमार दूबे द्वारा जनचौपाल लगाया गया जहाँ पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मजबूती से सम्पन्न करवाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। आज शनिवार को सांथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोबरौड़ी के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बैठक हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार प्रियंका चौधरी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा। जिसके लिए कड़े निर्देश के तहत बूथ स्तर को मजबूत किया जा रहा है। स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव के लिए आम जनता और प्रशासन को एकजुट होने की जरुरत है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत को देखते हुए कड़े निर्देश दिए गए है। जिसे सबको मिल जुलकर चुनाव में मजबूती प्रदान करने पर जोर देना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान तहसीलदार प्रियंका चौधरी, बेलहर एसओ अनिल कुमार दूबे, घनश्याम चौधरी, सत्रभान, जोगेंद्र, सुरेन्द्र, इन्द्रवती, संगीता, मदन मोहन, राजकुमार समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे