Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar बहुप्रतीक्षित नन्दौर बधुआ मार्ग निर्माण का शिलान्यास आज



साथ ही बालू शासन पुल के नवनिर्माण का भी होगा शिलान्यास
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मेंहदावल खलीलाबाद के मध्य में जर्जर सड़क का मुद्दा पिछले कई माह से सोशल मीडिया सहित सभी तरह से आम खबरों में हरदम यह सड़क छाया रहता था। जिसके चलते यह जर्जर सड़क आम जनता के लिए सफर करना एकदम से कठिन हो गया था। जिससे सत्ता दल के लिए इस सड़क का निर्माण होना प्राथमिकता में था। क्योंकि आम जनता के साथ ही विपक्षी पार्टियां भी इस मामले को उठाती रही। बीते सालों में जब सड़क को केंद्रीय सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त हुआ था। उसके बाद से ही लोगो ने एक बेहतरीन सड़क निर्माण का आस लगा रखा था। साथ ही सड़क की जर्जर स्थिति ने नन्दौर बधुआ मार्ग को चुनावी मुद्दे के तौर पर ला दिया था। जिससे विपक्ष व विरोधियों ने इस सड़क को हर बार शासन पर तंज कसा जाता रहा है। जिससे शासन के जनप्रतिनिधियों द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयास किया जाता रहा है। जिससे बीते दिनों जनप्रतिनिधि मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा एक मंच पर इस सड़क के निर्माण का शीघ्रता से होने को बताया गया था। जिससे क्षेत्रीय जनता भी शीघ्रता से इस सड़क के निर्माण की राह निहार ही रही थी कि तभी सोशल मीडिया सहित सभी पर बीते दिन नन्दौर बधुआ तक जर्जर सड़क के नवनिर्माण के शिलान्यास 14 मार्च दिन रविवार को होना तय है। इस बाबत बताते चले कि नन्दौर बधुआ सड़क के नवनिर्माण होने के साथ ही बालू शासन ग्राम के आमी नदी पर नए पुल का नवनिर्माण का शिलान्यास होना है। विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा कोपिया ग्राम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आज रविवार को पुल व सड़क के निर्माण हेतू शिलान्यास किया जाएगा। इस खबर के बाद क्षेत्रीय लोगो मे हर्ष व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे