Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Maharaj ganj ग्राम कोल्हुई के मुख्य बाजार में आग लगने से हुई अफरा तफरी, लोगो मे हुआ भगदड़



नसीम अहमद खान
महराजगंज। कोल्हुई उपनगर में आग लगने से लोग हुए भयभीत। जानकारी हेतु बता दे मंगलवार शाम को कोल्हुई मुख्य कस्बे में अचानक आग लग गई जिससे कस्बे के लोगो मे भगदड़ मच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आग खेतो में डंठल जलने से लगी ,किसी अन्य गांव में लगी आग फैलते फैलते कोल्हुई कस्बे के कनक जनरल स्टोर के बगल में स्थित बगीचे में पहुंची जहाँ कई पेड़ जल कर राख हो गए वही बगीचे के बाउंड्री दीवार के बाहर लगी कपड़े की दुकान में भी आग पकड़ ली जिससे हज़ारो के कपड़े भी जल गए ,काफी देर तक पूरा कस्बा धुंए में डूबा रहा। उक्त घटना की सूचना लोगो द्वारा स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। गौरतलब हो भीषण घटना होने पर भी फायर ब्रिगेड के लोग नही पहुंचे मौके पर जिससे लोगो मे काफी आक्रोश दिखा फिलहाल खबर लिखे जाने तक कस्बे के लोगो द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद भी लगी आग पर काबू नहीं पाया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे