Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी,ग्रामीण परेशान

 

इमरान अहमद 

गोंडा :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो चली,मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो चुका है लेकिन सूची प्रकाशित होते ही शिकायतों का दौर भी शुरू हो चुका है।इस सूची में मनमानी तरीके से नाम जोड़ने और कटवाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई सवाल उठाए जा रहे हैं।

वीडियो 
गोंडा जनपद के विकास खंड मनकापुर के ग्राम सभा गुनौरा निवासी कृष्ण कुमार वर्मा ने निर्वाचन आयोग को भेजे गये व उपजिलाधिकारी मनकापुर को सौंपें गये शिकायती पत्र में पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के मक्सद से अन्य ग्राम सभा के लोगों का नाम जोड़ने का आरोप लगाया है। तो वहीं वजीरगंज ब्लॉक के ग्राम सभा नौबस्ता में ग्रामीणों ने मतदाता सूची में मनमानी करने और दबाव में काम करने के आरोप अधिकारियों पर लगाएं हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले चुनाव में उन लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज था,लेकिन बाद में नाम कट गया कई बार दोबारा फॉर्म भी भरा गया लेकिन अंतिम सूची में नाम फिर भी नहीं शामिल किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि नाम काटने के पीछे कोई आधार भी नहीं बताया जा रहा है।ऐसे कई नामों को मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया,जिन्हें हटाया गया था। वहीं संबंधित अधिकारियों की तरफ़ से भी मामले का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है,इसके विपरीत कुछ ऐसे लोगों का नाम सूची में शामिल पाया गया जो गांव से बाहर के हैं। जो लोग मृतक हैं या लड़कियों की शादी हो गई,लेकिन उनका मतदाता सूची से नाम नहीं निकाला गया। मतदाता सूची में गड़बड़ियों के विरोध को लेकर ग्रामीणों ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर अधिकारियों के द्वारा सही नहीं किया जाएगा तो हम सभी लोग चुनाव का बहिष्कार कर देंगे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे