Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar हर आधुनिक सुविधाओं से लबरेज करेंगे ग्राम सेहुड़ा को - अफजाल



प्रदेश के मानचित्र में सेहुड़ा को आदर्श ग्राम सभा बनाने का हैं सपना
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के सेहुड़ा ग्राम सभा से निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एक बार फिर मैदान में किस्मत अजमा रहे हैं। इससे पहले 2010 में प्रधान और 2015 में भी प्रधान प्रतिनिधि रह चुके हैं।
सेमरियावां ब्लॉक के सेहुड़ा गांव के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि इस बार फिर चुनावी मैदान में हैं। 2010 में पहली बार यह चुनावी मैदान में आए थे इसमें इनको जनता ने चुनाव जीताकर जीत का सेहरा पहनाया था। फिर 2015 में सीट महिला हुई तब इनकी पत्नी एलिया खातून चुनावी मैदान में आई इनके खिलाफ ग्राम सभा में कोई भी प्रत्याशी ने ताल नही ठोकी और वह निर्विरोध जीत गई। इस बार अफजाल अहमद एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं इस बार ग्राम सभा से कुल 5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रधान पद प्रत्याशी अफजाल अहमद ने बताया की अगर जनता ने अबकी फिर मौका दिया तो गांव में बारात घर बनवाएंगे ,गांव की गरीब परिवार में वैकल्पिक लाइट व्यवस्था की जाएगी इनवर्टर और बैट्री दी जाएगी। सभी गरीब बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरण किया जाएगा। गांव की गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे अराजक तत्वों पर नजर बनाई जा सके । गांव में जनता के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी जिससे गांव की जनता ऑफलाइन और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सके। उसकी मानरिटिंग खुद प्रधान करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की अनाज ओसता हुआ किसान पर 15 तारीख को वोट देकर विजयी बनाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे