Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झांसी:बबीना के 15 ग्रामों में सिंचाई सुविधा संबंधित ह माह जून 2021 तक पूर्ण किए जाने के निर्देश

  

ब्यूरो चीफ: गिरवर सिंह

 झांसी:जिलाधिकारी  आन्द्रा वामसी ने विकासखंड बबीना के 15 ग्रामों को सिंचाई सुविधा संबंधी क्षेत्र की महत्वाकांक्षी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस सिंचाई परियोजना से 15 ग्रामों के 03 हजार परिवार लाभान्वित तो होंगे ।सिंचाई परियोजना के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड माताटीला अरविंद कुमार सचान ने अवगत कराया कि उक्त परियोजना से समस्त ग्रामों में बेतवा नदी पर स्थित ढुकुवां वियर के किलोमीटर 2.00 अपस्ट्रीम में पंप हाउस का निर्माण कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।जिससे बबीना विकासखंड के  15 ग्रामों में रबी की फसल में 3200 हैक्टेयर एवं खरीफ की फसल में 1200 हैक्टेयर की सिंचाई किया जाना प्रस्तावित है।  अधिशासी अभियंता ने बताया कि परियोजना की कुल लागत 246.84 करोड़ है, जिसमें से मार्च 2021 तक शासन से रु 176.68 करोड़  धनराशि प्राप्त की गई, इसका शत-प्रतिशत उपभोग कर लिया गया। उन्होंने बताया कि परियोजना का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। कोविड-19 के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है परंतु उक्त कार्य जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करने पर माह जून 2021 तक पूर्ण किया जाएगा। संबंधित समस्त अधिकारी  उपस्थित रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे