Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:पिरामल स्वास्थ्य ने दिये 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर व 80 पल्स आक्सीमीटर


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर: सांसों की डोर को मजबूत करने में पल्स आक्सीमीटर और आक्सीजन कंसंन्ट्रेटर का महत्वपूर्ण योगदान है। इस कोरोना काल में दवाओं के साथ कोविड पाॅजिटिव गम्भीर मरीज को सबसे ज्यादा जरूरत आक्सीजन की है। जहां पल्स आक्सीमीटर हमारे शरीर में आक्सीजन लेवल का पता लगाता है वहीं आक्सीजन कंसंट्रेटर शरीर में आक्सीजन की पूर्ति करता है।


यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय बहादुर सिंह ने सोमवार को कार्यालय में पिरामल संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम के दौरान पिरामल स्वास्थ्य ने स्वास्थ्य विभाग को कोराना मरीजों के उपचार हेतु 05 लीटर क्षमता वाले 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर व 80 पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध करवाएं है। पिरामल स्वास्थ्य के डीटीएम डा. सिद्धार्थ भटनागर ने बताया कि इस आकांक्षात्मक जनपद में पिरामल वर्ष 2018 से 09 ब्लाकों में तैनात बीटीओ के माध्यम से नीति आयोग के साथ मिलकर जिले में एमएमआर, आईएमआर और न्यूट्रीशियन इंडीकेटर्स पर तकनीकी और फील्ड सपोर्ट दे रहा है। जिले में माॅडल वीएचएसएनडी बनाने में पिरामल का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने बताया कि इससे पहले पिरामल ने जिले में तैनात सभी आशाओं को उनकी सुरक्षा के लिए करीब 04 हजार एन 95 मास्क का वितरण किया था। इसके अलावा पिरामल भविष्य में जिले के लिए स्वास्थ्य विभाग को 10 लीटर के तीन आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, फेस शील्ड, मास्क उपलब्ध करवाने के साथ सीएमओ के आग्रह पर आॅक्सीजन प्लांट भी लगवाने की योजना है। कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डा. बी.पी. सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरूण कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सजीवनलाल, बीटीओ अनूप सिंह, कीर्ति व राजेश मिश्रा और सीएमएसडी स्टोर इंचार्ज एमएम त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे