Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मऊरानीपुर :धूम धाम से मनाई गई पत्रकार संघ के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की जयंती

 

ब्यूरो चीफ :गिरवर सिंह 

झांसी:मऊरानीपुर ।ग्रामीण पत्रकार संघ के संस्थापक  बाबू बालेश्वर लाल जी की जयंती गुरुवार को हरिश्चन्द्र पाठक की अध्यक्षता में  पत्रकार संघ कार्यालय पर मनाई गई ।


जिसमे वरिष्ठ पत्रकार सुधीर जेन ने कहा कि हम सभी को बाबू बालेश्वर लाल जी के आदर्शो पर चलना चाहिए किसी से कोई दुरव्याहर नहीं करना चाहिए ।हरिश्चन्द्र पाठक ने कहा कि आज की पत्रकारिता ओर पहले कि पत्रकारिता में बहुत अंतर हे ।पहले हम लोगो के पास साधन नहीं थे बड़ी मेहनत से हम लोगो के समाचार लगा करते थे ।गिरवर सिंह ने पत्रकारिता को एक जुट रहने की सलाह दी।

जगदीश श्रीवास ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार संघ बहुत पुराना संघ हे इस संघ के पदाधिकारी सभी सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हे ।इस मौके पर भूपेंद्र सिंह ,संजीव तिवारी ,रवि राठा  पुरूषोतम राय,,मंगल सिंह  सर्वेश राय, डॉ मकबूल सिद्दीकी ,अजय गुप्ता,मुकेश राजपूत ,अमित मिश्रा ,अनिल देंगरे ,नमन पाठक ,रेशू शर्मा,धर्मेंद्र सिंह,पंकज श्रीवास पुष्पेन्द्र वावा,नेहा श्रीवास ,विजय शर्मा,उमेश ,रिंकू ,आशीष पटेरिया विवेक आर्य,अजय गुप्ता,बाल दीन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे