Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सिद्धार्थनगर:सांसद अभिषेक प्रताप शाह हुए मार्ग दुर्घटना में घायल

कृष्णानगर से काठमांडू जाते समय कार हुआ दुर्घटनाग्रस्त


'हाड़ा' विकास सिंह

बढ़नी। सिद्धार्थनगर:पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती जिला कपिलवस्तु (कृष्णानगर) निवासी व नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य तथा स्थानीय सांसद अभिषेक प्रताप शाह आज काठमांडू जाते समय वाहन दुर्घटना में घायल हो गए। मामूली घायल हुए सांसद का प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद उन्हें काठमांडू भेज दिया गया।

सांसद अभिषेक प्रताप शाह

मिली जानकारी के अनुसार कपिलवस्तु (नेपाल) के सांसद अभिषेक प्रताप शाह राष्ट्रपति के आह्वान पर पैदा हुए राजनीतिक हालात के बाद नई सरकार के गठन हेतु राजधानी काठमांडू जा रहे थे। वो नवलपरासी जिले के नवलपुर से आगे निकलने के बाद ज्यों दुम्कीबास बाजार में पहुँचे, उनकी कार (बा15च7523) अचानक अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। उक्त वाहन दुर्घटना में सांसद समेत तीन लोग घायल हो गए। जिला प्रहरी कार्यालय, नवलपरासी के सूचना अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार गिरी ने बताया कि हादसे में शाह के निजी सचिव सूर्य प्रताप सिंह और चालक महेश कुमार पासवान भी घायल हो गए। डीएसपी गिरि के अनुसार एमपी श्री शाह और अन्य को स्थानीय चिकित्सा केंद्र में इलाज कराने के बाद दूसरे वाहन से काठमांडू में भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे