Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त,सड़क पर पसरा गंदा पानी



आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। दो दिन से लगातार हो हल्की बरसात ने जिम्मदारों के पुख्ता इंतेजाम की पोल खोल दी है गांवों के लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से पूरा पानी सड़क पर पसरा रहने से राहगीरों को आवागमन में नाना प्रकार की समस्या झेलनी पड़ रही है। गांवों में उफनाकर नालियों का गंदा पानी पूरे गांव में बहने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना तेज हो गई है।
सेमरियावां विकास खण्ड क्षेत्र के केकरहो गांव के मुख्य मार्ग पर नाली निर्माण न होने से बरसात का पानी सड़क पर ही जमा है। घरों से फेंके गए कचरे सड़क पर पसरने से लोगों को उसी पर चल कर आने जाने की मजबूरी है। सर्वाधिक समस्या पैदल राहगीरों को उठानी पड़ी रही है जिन से मोटरसाइकिल व चार पहिए से निकले छीेंटे कपड़ों को खराब कर रहे हैं।भरत ने बताया कपड़ो पर छीटें पड़ने से कभी कभी हाथापाई की भी नौबत आ जाती है मनोज कुमार ने बताया कि केकरहो गांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया। जल निकासी के लिए एक अदद नाली न बनाए जाने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कन्हैया ने बताया कि सरकार विकास के प्रति कितना भी ध्यान दें मगर स्थानीय जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते आमजन को मुश्किलों का सामना करने की मजबूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे