गिरवर सिंह
झाँसी:संक्रामक बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आम जनमानस में जागरूकता आवश्यक है। विगत कुछ महीनों में मण्डल के सभी जनपदों ने कोविड महामारी का सामना किया जिसमें कुछ क्षेत्रों में कोविड के मरीज अधिक निकले तथा कुछ क्षेत्रों में जहाँ लोगों ने बचाव के उपायों पर गंभीरता से अमल किया उन क्षेत्रों में महामारी का उतना प्रभाव देखने को नहीं मिला। इससे कहा जा सकता है कि समुदाय में संक्रामक बीमारियों के प्रति सतर्कता अत्यन्त आवश्यक है। यह कहना है मंडलायुक्त अजय शंकर पाण्डे का।
उन्होने बताया कि सामुदायिक सहभागिता से न सिर्फ़ कोविड बल्कि अन्य संक्रामक बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है। इस आशय में मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिये है कि सामुदायिक सहभागिता से ग्राम पंचायतों/ब्लाक तथा नगर निकायों को ‘कोरोना मुक्त’ क्षेत्र घोषित कराया जाये। इसके लिए जनपद के सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय वार्ड में ‘स्वैच्छिक सामुदायिक सतर्कता कार्यक्रम’ का संचालन किया जाना है।
उन्होने बताया कि न सिर्फ़ कोविड बल्कि बरसात के मौसम में अन्य संक्रामक बीमारिया जैसे- डायरिया, मलेरिया आदि के प्रसार को रोकने के लिए भी यह व्यवस्था कारगर साबित हो सकती है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ