गिरवर सिंह
झांसी: गाँव से मउरानीपुर जाने की बात कहकर एक सप्ताह पूर्व घर से निकला युवक अब तक वापस न आने पर परिजनों ने उसके साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में बताया कि उसे हर जगह व रिश्तेदारी तक मे तलाशा लेकिन वह नही मिला।ग्राम नवादा निवासी राजकुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोतवाली में दिए पत्र में बताया कि उसका भाई दीपचन्द्र (19 बर्ष ) गत 8 जून को घर से मउरानीपुर जाने की बात कहकर निकला लेकिन आज तक वापस नही आया उसकी रिश्तेदारी से लेकर हर सम्भावित जगह तलाश की लेकिन आज तक पता नही चला दिए पत्र में अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदी दर्ज करने की मांग की।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ