Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झाँसी:कोरोना से मृत हुए डॉ एसबीएल पांडे के परिवार को राहत राशि हेतु नगरवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

गिरवर सिंह

झांसी:मऊरानीपुर नगर वासियों ने आज मंगलवार को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को भेजे जाने हेतु मऊरानीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को सौंपकर बताया कि नगर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन डॉ एसबीएल पांडे ने राष्ट्रीय संकट की घड़ी में भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में भारतीय सेना में रहकर 1975 तक अपनी सेवाएं दी। 5 वर्ष के शार्ट सर्विस के कारण उन्हें पेंशन नहीं मिलती थी। सेवानिवृत्त के बाद डॉक्टर पांडे ने 45 वर्ष तक मऊरानीपुर में निस्वार्थ भावना से पीड़ितों की सेवा के साथ-साथ समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाई। कोरोना माहमारी में जब सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई थी। और अधिकांशतः प्राइवेट अस्पताल भी बंद हो गए थे। ऐसे समय में भी डॉक्टर पांडे ने अपनी अस्पताल के अलावा घर पर भी मरीजों को अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ उपचार कर हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। जिसके कारण वह कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए। और 23 अप्रैल 2021 को मिलिट्री अस्पताल झांसी में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। डॉक्टर पांडे के निधन पर उनके निराश्रित परिवार के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ज्ञापन में नगर वासियों ने मुख्यमंत्री से डॉक्टर पांडे के परिवार को राहत राशि के रूप में ₹50 लाख रुपये देने की मांग की है। ज्ञापन में पूर्व सैनिक राकेश अग्निहोत्री, क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा राम किशोर साहू, नगर अध्यक्ष भाजपा दिनेश राजपूत, जिला महामंत्री भाजपा प्रदीप पटेल, डॉ संजय मोदी, बार संघ के महासचिव सुधीर त्रिपाठी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अखिलेश सेठ, वीरेंद्र अग्रवाल, चिंतामन श्रीवास सहित आदि के हस्ताक्षर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे