गिरवर सिंह
झांसी:उज्जवल भारत अभियान के जिला उपाध्यक्ष अनिल डेंगरे ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आज मंगलवार को मऊरानीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को सौंपकर बताया कि मऊरानीपुर के रेलवे ओवर ब्रिज को बने हुए सिर्फ लगभग 2 वर्ष ही हुए है और उसकी सड़क में बहुत ही बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ज्ञापन में उपजिलाधिकारी से ओवरब्रिज की सड़क के गड्डे सही करवाए जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन को संज्ञान में लेकर तत्काल नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर को निर्देश दिए कि ओवर ब्रिज की सड़क को शीघ्र ही गड्ढा मुक्त किया जाए। ज्ञापन में धीरेंद्र झा, विवेक आर्य, मोहम्मद रईस फरीदी आदि के हस्ताक्षर हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ