Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दुबौलिया ब्लाक में बी डी सी सदस्यो से जबरन प्रमाण पत्र लेने की चुनाव आयोग से हुई शिकायत

 

सुनील उपाध्याय

दुबौलिया/बस्ती :जहां एक तरफ प्रदेश सरकार वा निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने का दावा कर रही है वही दूसरी तरह सरकार वा आयोग कि मंसूबों पर को नाबूत करने मे कोई कसर नही रह जा रहा ऐसी स्थित मे सरकार पर एक प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्य नाथ कि  सरकार चुनाव को लेकर शक्त है वही 

बस्ती जिले के दुबौलिया ब्लाक में बी डी सी सदस्यो से जबरन प्रमाण पत्र लेने की चर्चा जोरो पर होने बात निर्वाचन आयोग मे  शिकायत तक पहुंच गयी बता दे जिले के दुबौलिया बिकास खण्ड में ब्लाक प्रमुख चुनाव कि सरगर्मियां तेज होने से वा चुनाव कि तारीख आने के कयासों  से प्रत्याशी अपनी अपनी सेटिंग मे लग गये है।

जानकारी के अनुसार विकास खण्ड दुबौलिया के एक भाजपा नेता द्वारा उक्त विकास खण्ड में निष्पक्ष चुनाव कराये जाने को लेकर चुनाव आयोग से बी डी सी सदस्यो से जबरन प्रमाण पत्र लेने को लेकर हुआ शिकायत दुबौलिया मे एक अन्य दल के नेता द्वारा बी डी सी को खाते मे धन भेज कर उनके प्रणाम पत्र को  लिया जा रहा है जिससे अन्य प्रत्याशियों में खलबली मच गयी है ऐसी दशा मे निष्पक्ष चुनाव कैसे हो पाएगा इस कि शिकायत चुनाव आयोग से उक्त विकास खण्ड के एक भाजपा नेता द्वारा  दुबौलिया ब्लाक प्रमुख के चुनाव को निष्पक्ष कराने वा बी डी सी सदस्यो के प्रमाण पत्र कि जांच कराने को लेकर चुनाव आयोग मे शिकायत किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे