मसकनवा (गोंडा) क्षेत्र के समाजसेवी आनंद कुमार मिश्रा उर्फ अन्नू मिश्रा ने उप जिला अधिकारी मनकापुर को ज्ञापन सौंपकर सरयू नहर पुल का अप्रोच बनाये जाने की मांग की है। दिए गए मांग पत्र में अवगत कराया गया है की फूलपुर रेलवे केबिन से परसा उदयकर, सिकरी, पिपरा सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग पर खमरिया गांव के निकट सरयू नहर पुल का निर्माण कराया गया लेकिन अप्रोच नही बनाया गया।
जिससे दो पहिया चार पहिया सहित पैदल आने जाने वाले लोगों को कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है। मांगपत्र में एक सप्ताह के भीतर पुल का अप्रोच निर्माण न होने पर आन्दोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई है। मांग पत्र में जगन्नाथ मिश्र, अमरदीप, निरंकार वर्मा, नीरज पांडेय, अजय कुमार, बलराम, रामरंग मिश्र, सुनील, राम हरीश, अमन यादव आदि के हस्ताक्षर हैं।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ