रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे कहा गया है कि करनैलगंज की पुलिस मजिस्ट्रेट के आदेश की अवहेलना करते हुये धन उगाही कर रही है।फरियादी एसडीएम से आदेश करवाकर कोतवाली जाते हैं। तो उन्हें वापस कर दिया जाता है। इस तरह पुलिस खुलेआम मनमानी कर रहे हैं। जिसकी मजिस्ट्रेटी जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। अरविंद शुक्ल, हृदयनरायन मिश्र, बाबादीन मिश्र, सत्यनरायन सिंह, बीरेंद्र बिक्रम तिवारी, राहुल मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद थे। सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लगाये गये आरोप की जांच करके कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ