Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ज़ूम एप पर देवर्षि नारद जयंती पर सम्पन्न हुई वर्चुअल मीटिंग

बढ़नी। सिद्धार्थनगर

विश्व संवाद केंद्र, गोरखपुर के अंतर्गत के प्रचार विभाग, सिद्धार्थनगर द्वारा ज़ूम एप पर देवर्षि नारद जयंती पर वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। 


   वर्चुअल मीटिंग के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्ष प्रांत के पूर्व प्रचारक एवं गंगा समग्र राष्ट्रीय पदाधिकारी रामाशीष ने कहा कि महर्षि नारद का व्यक्तित्व बहुआयामी था।  लोक कल्याण एवं लोक संवाद को स्थापित करने के लिए नारद जी एक माध्यम के रुप में काम करते थे। लोक हित में काम करने वाले देवताओं व लोकहित में बाधक असुरों के साथ नारद जी के मधुर संबंध थे। महर्षि नारद आदि पत्रकार ही नहीं आदर्श पत्रकार भी थे। लोकतंत्र में पत्रकारिता एक प्राण है। पत्रकारिता के निर्जीव होने पर लोकतंत्र भी निर्जीव हो जाएगा। पत्रकारिता की सुचिता बनाए रखने वाले सारे कानून आज धराशाई हो गए हैं। दुनिया में दो तरह की विचारधाराओं का टकराव चल रहा है। एक विचारधारा मानव कल्याण वाली तथा दूसरी विचारधारा व्यवस्थाओं को तोड़ने वाली है। समाज को तोड़ने वाले लोग पत्रकारिता के विभिन्न पदों पर आसीन हैं। यही लोग देश में हो रही मौतों को लेकर भारत को पूरी दुनिया मे बदनाम कर रहे हैं। वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए हिन्दुस्तान, ब्यूरो चीफ इंद्रमणि पांडेय ने कहा महर्षि नारद ने इस ब्रह्मांड में पत्रकारिता की नींव रखी थी। बीते समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत दिक्कतें व परेशानियां होती थी, लेकिन वर्तमान समय में संसाधनों की उपलब्धता के कारण पत्रकारिता कुछ आसान हो गई है। वर्चुअल मीटिंग का संचालन प्रान्त प्रचार प्रमुख उपेंद्र ने किया। इस दौरान क्षेत्र प्रचार प्रमुख नागेंद्र सिंह, विभाग प्रचारक सुरजीत, सांसद जगदंबिका पाल, विभाग प्रचार प्रमुख कृष्ण प्रताप सिंह, मोहित, फतेह बहादुर सिंह, जिला प्रचार प्रमुख भूपेंद्र, अनिल राय, विकास सिंह, राजेश यादव, सुधाकर मणि, रानू श्रीवास्तव, अनीता जायसवाल, रवि शुक्ला, रमेश शुक्ला, आनंद मणि आदि उपस्थित रहे।



फोटो- 1. विश्व संवाद केंद्र, गोरखपुर के अंतर्गत के प्रचार विभाग, सिद्धार्थनगर द्वारा ज़ूम एप पर आयोजित वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते मुख्य वक्ता रामाशीष

2. वर्चुअल मीटिंग में शामिल लोग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे