रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। डीएम के ताबड़तोड़ छापेमारी से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।मंगलवार को जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही करनैलगंज ब्लॉक पहुंचे। जहां उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव के साथ परिसर का गहनता के साथ निरीक्षण किया। सभागार व आवासों को दुरुस्त कराने के साथ परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का निर्देश दिया। उनके हर सवाल का जवाब बड़ी ही सहजता से बीडीओ आरएन पांडेय दे रहे थे। जिससे वह संतुष्ट होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचे। सड़क की स्थित खस्ताहाल देखकर उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर तत्काल सड़क दुरुस्त कराने व नगर क्षेत्र में गोंडा लखनऊ मार्ग की पटरी सही कराने का निर्देश दिया। उसके बाद अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था सही न होने व परिसर में जहां तहां बाइक खड़ी होने पर नाराजगी जताई। डीएम ने ओपीडी कक्ष के साथ औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। और अधीक्षक डॉ.सुरेश चन्द्रा से अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के बारे में पूछा, सही जवाब न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुये एसडीएम करनैलगंज के समक्ष सभी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। डॉ.सुनील सिंह, डॉ. गरिमा मिश्रा, डॉ. पुनीता बाजपेई, बीसीपीएम सजंय यादव, फार्मेशिष्ट अशोक कुमार वर्मा, जीएस पाठक, बीपीएम सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ