Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:शौच के लिए गयी युवती से असलहे के बल पर बलात्कार,मामला दर्ज

इमरान अहमद

गोण्डा:मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहाँ आरोप है की युवती को चाकू दिखा कर रेप जैसी घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने पीड़ित के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है 


मनकापुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में पिड़ित के पिता ने कहा है उसकी 18 वर्सीय पुत्री 19 जून की शाम करीब 6 बजे शौच के लिए घर के पीछे सागौन के बाग में गयी हुई थी,तभी वहां मौजूद दीन मोo ने अस्लहे के बल पर बेटी के साथ बलात्कार किया।और उसका वीडीओ भी बना लिया। साथ ही घटना की जानकारी किसी को ना बताने की धमकी दी। जिससे डरी सहमी बिटिया परिजनों को अपने साथ हुई आपबीती नहीं बतायी। आरोप है की घटना के दो दिन बाद 21 जून को सुबह 6 बजे दीन मोo पुत्र मुमताज़ अपने भाई बेचन,सल्लन व अपने जीजा धुम्मन के साथ अस्लहे से लैस होकर घर आए।और मेरी कनपटी पर असलहा रखकर बेटी का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करते हुए जबरज़स्ती घर से बाहर उठा ले गये। प्राथी के हल्ला गोहार के बाद आए गाँव वालों ने जब उनका पीछा किया तो थोड़ी दूर पर वो बेटी को छोड़कर भाग गये।जिसकी सूचना सोमवार देर शाम मनकापुर कोतवाली में पहुँच कर दी।पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर दीन मोo के खिलाफ रेप व तीन अन्य के खिलाफ मारपीट,धमकी व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने बताया की मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे