Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एबीवीपी ने चलाया जागरूकता अभियान


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड बलरामपुर सदर क्षेत्र में स्थित ग्राम सभा मदारा के पुरवा गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा कोविड-19 के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया । परिषद के सदस्यों ने गांव में जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की तथा सैनिटाइजेशन करने का कार्य किया । सदस्यों ने लोगों को कोरोना के प्रति सजग भी किया । कार्यकर्ताओं ने वैक्सीनेशन के प्रति किए जा रहे दुष्प्रचार के लिए लोगों को सजग किया तथा नंबर आने पर कोरोना टीका अवश्य लगवाने के लिए अपील किया ।


जानकारी के अनुसार सेवा परमो धर्म: के ध्येय वाक्य के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर के कार्यकर्ता लगातार कोरोना काल के शुरुआती दौर से सेवा कार्य में लगे हुए हैं। प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह ने बताया इसी क्रम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पुरवा में स्क्रीनिंग अभियान चलाया गया जिसमें 109 लोगों की स्क्रीनिंग की गई का। पूरे गांव का सैनिटाइजेशन कर ग्रामीणों को, मास्क, सैनिटाइजर एवं कोरोना किट वितरित किया । सदस्यों ने वैक्सीन को लेकर सारे भ्रम को दूर करते हुए, वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ स्क्रीनिंग करवाई और विद्यार्थी परिषद की टीम को साधुवाद दिया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को मास्क एवं 2 गज की दूरी का महत्व समझाते हुए सावधानी बरतने की भी सलाह दी और बताया कि उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे आंशिक कर्फ्यू हटाया जा रहा है । कोरोना के मामले भी नीचे आ रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क रहना है, क्योंकि यह महामारी लौट सकती है । हमें तीसरी लहर के लिए भी सचेत रहना चाहिए। स्क्रीनिंग अभियान में कुशाग्र सिंह, गौरव द्विवेदी अंकित त्रिवेदी, वैभव सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे