अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम पिपरा राम में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत के बाद मामला गरमा गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा लाश को पीएम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है ।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में इलाज के दौरान हुई मृत्यु की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त दो अदद लाठी व दो अदद चारपाई की पाटी को बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर हेमन्त कुटियाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में 20 जून को थाना को0 उतरौला के निरीक्षक अपराध मो0 यासीन खां ने अपने सहयोगियों के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम हासिमपारा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण शिवकरन पुत्र श्रीपाल, भोला पुत्र धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार पुत्र बुधराम निवासीगण पिपराराम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त दो अदद लाठी व दो अदद चारपाई की पाटी को बरामद किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध मो0 यासीन खां, उ0नि0 विपुल कुमार पाण्डेय, कां0 राहुल पटेल, कां0 सतीश कुमार, कां0 प्रदीप कुमार तथा कां0 कमलेश गौड़ शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ