वासुदेव यादव
अयाेध्या। श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर निर्माण व धूनी विसर्जन के उपलक्ष में सिद्धपीठ संकट मोचन हनुमानकिला बाईपास मंदिर पर सिद्ध संत कायाकल्पी बर्फानी दादा के कृपा से श्री महंत परशुरामदास जी महाराज के संयोजन में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का समापन उत्सव में श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व अयोध्या सांसद लल्लू सिंह शामिल हुए।
श्रीराम महायज्ञ के पूर्णाहुति में आहुति डाली। श्री राम महायज्ञ श्री राम लला के मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं के निवारण के लिए किया गया था। महायज्ञ के संयोजक परशुरामदास जी महाराज ने बताया कि भगवान श्री राम के महायज्ञ से मनुष्य की ही नहीं बल्कि चराचर जीव का भी कल्याण होता है। इस नौ दिनों में प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना की गई की मंदिर निर्माण में जो लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उनको सद्बुद्धि दें और मंदिर निर्माण का कार्य निर्विघ्नं शीघ्र पूरा हो और कोरोना महामारी मे मृत आत्माओं की शांति और देश को ऐसी महामारी से बचाने के लिए भी आहुति डाली गई।
श्री महाराज जी ने बताया त्यागी संत वसंत पंचमी से गंगा दशहरा तक पंचाग्नि तपस्या करते हैं। जिसकी पूर्णाहुति भी आज श्री राम महायज्ञ में संतो ने की और प्रभु श्रीराम के बाद मंदिर निर्माण में बाधाओं को दूर करने और भगवान का भव्य भवन जल्द बन कर तैयार हो ऐसी प्रार्थना की। विश्व प्रसिद्ध श्री राम कथा के मर्मज्ञ चंद्राशु जी महाराज ने बताया कि भगवान श्री राम के महायज्ञ से सभी बाधाएं दूर होती हैं और पाच सौ वर्षो के संघर्ष के बाद हमें रामलला का मंदिर प्राप्त हुआ लेकिन कुछ लोग निर्माण कार्य में विघ्न डाला चाहते हैं जिसके लिए श्रीसंकट मोचन हनुमानकिला नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ आयोजन हुआ। जिससे मंदिर निर्माण में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाएगी और निर्विघ्नं मंदिर निर्माण संपन्न होगा। भाजपा रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, टांडा विधायक संजू देवी, श्याम बाबू गुप्त, विनोद सिंह राजेपुर, भाजपा मंत्री विपिन सिंह बबलू , समाजसेवी विकाश सिंह, समाजसेवी अमर सिंह, किसान अग्रवाल, श्री राम महायज्ञ के पूर्णाहुति में आहुति डाली।
इस यज्ञ के आयोजक ने बताया श्री राम महायज्ञ में कोरोन गाइडलाइन का पालन किया गया देर दोपहर सन्त का भण्डारा आयोजित किया गया। जिसमें आये सन्तों का स्वागत सत्कार किया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ