वेद कुमार तिवारी
जनपद गोंडा के विकासखंड इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर में 19 जून को ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद 20 जून को ग्राम पंचायत की खुली बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय लालपुर परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संतराम तिवारी ने किया तथा संचालन सेक्रेटरी व ग्राम पंचायत सचिव सज्जाद खान द्वारा किया गया ।
जानकारी के अनुसार विकासखंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत लालपुर में नवगठित ग्राम सभा के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संतराम तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की पहली खुली बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उपस्थित तमाम ग्रामीणों से उनकी विकास से संदर्भ में राय ली गई। साथ ही ग्राम पंचायत के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न पुरवों को विकास के पथ पर लाने के लिए खाका तैयार किया गया । खुली बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम सभा में नवनिर्वाचित सदस्यों तथा गणमान्य नागरिकों को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया । ग्राम सभा अध्यक्ष संतराम तिवारी ने बताया कि उन्होंने ग्राम सभा के तमाम नागरिकों से विकास के मुद्दे पर वोट मांगा था और उसे पूरा करके भी दिखाएंगे। ग्राम सभा के निवासियों की सुविधा के लिए हर आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। साथ ही सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न सुविधाओं को पात्रता के आधार पर सभी को उपलब्ध कराने का भी पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा का समग्र विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है । बैठक के दौरान ग्राम सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के अलावा कई गणमान्य नागरिक तथा स्थानीय लोग मौजूद थे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ