अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना ललिया क्षेत्र में बह रहे छोटी राप्ती नदी में 18 जून को भैंस चराने गए एक युवक के डूब जाने की सूचना पुलिस को मिली थी । सूचना पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू की, जिसकी लाभ 20 जून को खैरहनिया गांव के पास बरामद की है । लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है ।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश कुमार यादव पुत्र बच्चा राम यादव निवासी ग्राम खुथवा मजरे कैली थाना ललिया उम्र करीब 19 वर्ष 18 जून को समय करीब 4:00 बजे छोटी राप्ती नदी के किनारे भैंस चराने हेतु आया था । भैंसे नदी के उस पार चली गई थी जिसको वापस लाने के लिए सुरेश ने नदी उस पार जाने के लिए नदी में कूद गया । नदी में तेज बहाव के कारण सुरेश डूब गया, जिसकी डेड बॉडी की खोज किया जा रहा था । पुलिस अधीक्षक महोदय हेमंत कुटियाल सीओ सदर के निर्देशन में एसडीआरएफ टीम तथा चौकी प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद यादव चौकी मथुरा बाजार थाना ललिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छोटी राप्ती नदी में खैराहनीया गांव के पास मृतक सुरेश कुमार की डेड बॉडी बरामद की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लाश को पीएम की कार्यवाही के लिये भेज दिया गया है । मौके पर एसडीआरएफ तथा पुलिस की संयुक्त टीम तथा लेखपाल मौजूद हैं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ