Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

परसरापुर पुलिस की मुठभेड़ में गोण्डा के बदमाश को लगी गोली, सिपाही भी घायल

सुनील उपाध्याय

बस्ती जिले के परसरामपुर थानान्तर्गत हुई एक मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े गए. एक की पहचान श्याम बाबू और दूसरे की लल्लन के तौर पर हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है. 

वीडियो

बताया गया कि थाना के कोहराये में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बदमाशों की मौजूदगी के बारे में पूर्व सूचना मिली थी. इस दौरान जब पुलिस की टीम में घेरा बंदी की तो दोनों बदमाश भागने लगे और फायर भी झोंका. इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में बाबू के पैर में गोली लगी और वह भाग नहीं पाया.

मिली जानकारी के अनुसार इनके पास से तमंचे भी बरामद हुए. बता दें गिरफ्तार किया गया श्याम बाबू, गोंडा जिला का रहना वाला है. इस पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह परशुरामपुर में इंटर कॉलेज के लेक्चरर सहदेव तिवारी से हुई लूट में शामिल था. घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि स्वाट टीम, SOG टीम प्रभारी मृत्युंजय पाठक, SHO परशुरामपुर राजेश कुमार मिश्र से बदमाश की मुठभेड़ हुई.

इस मुठभेड़ में स्वाट टीम के मनोज राय मनिंद्र प्रताप चंद्र, रमेश गुप्ता, देवेंद्र निषाद, महेंद्र यादव, SOG टीम के बुद्धेश कुमार, आदित्य पांडेय, अजय यादव, राम सुरेश, दिलीप कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी शामिल रहे.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे