Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झांसी:बैंकर्स लक्ष्य के अनुरुप समय से कृषकों को ऋण करायें वितरण :डीएम

 

गिरवर सिंह

झांसी:जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डीएलटीसी) बैठक की अध्यक्षता करते हुये समस्त बैकर्स को निर्देश दिये कि कृषकों को समय से ऋण आवंटित किया जाये। उन्होने कहा कि कृषकों का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जायेगा और यदि ऋण आवेदन की पत्रावलियों को अनावश्यक लटकाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बैठक में वर्ष 2021-22 हेतु खरीफ एवं रबी की फसलों, उद्यानिकी फसलों, मछली पालन, पशुपालन, गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूकर आदि के ऋण वितरण हेतु वित्तमान निर्धारित किया गया।

          

       जिला तकनीकी समिति बैठक में पशुपालकों हेतु 02 गाय/भैंस हेतु 80 हजार रुपये, बकरी/भेड़ पालन 02 नग हेतु 47380 रुपये, सूकर हेतु 21660 रुपये प्रति यूनिट, मुर्गीपालन हेतु लेयर (5 हजार प्रति यूनिट) 881500 तथा बायलर 01 हजार प्रति यूनिट 109800 रुपये, मछली पालन हेतु 04 लाख रुपये प्रति हैक्टेयर वित्तमान निर्धारित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे