Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झांसी : कृषि यंत्र उपकरणों के लिए किसान ऑनलाइन निकाले टोकन उठाए लाभ

 

गिरवर सिंह

 झांसी :   जनपद में ’’प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजड्यू योजनान्तर्गत’’ कृषि यंत्रों/फार्म मशीनरी बैंक में ’’प्रथम आवक-प्रथम पावक’’ के सिद्वान्त पर जनपद का कोई भी कृषक यंत्रवार निर्धारित लक्ष्य की सीमान्तर्गत फसल अवशेष प्रबन्धन यंत्र यथा- मल्चर, जीरोटिल सीडकम फर्टीड्रिल, हाइड्रोलिक रिवर्सिबल एम0बी0 प्लाउ, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, सुपर एस एम एस, पैडी स्ट्रा चाॅपर, श्रेडर, श्रब मास्टर, रोटरी स्लेशर, रैक, बेलर, स्वचालित व टैक्टर चालित क्राॅप रीपर, स्वचालित रीपर कम बाइंडर, आदि यंत्रों के वितरण तथा फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए पात्रता- एफ0पी0ओ0, पंजीकृत किसान समिति, तथा एन0आर0एल0एम0 समूह पात्र होगें। 


               योजनान्तर्गत दिनांक 09.06.2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से टोकन जनरेट हेतु पोर्टल खोला जा रहा है। जिसमें उक्त यंत्रों के वितरण हेतु निर्धारित धरोहर धनराशि (टोकन मनी) रू0 10000/-से रू0 1,0000/तक के अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए रू0 2500/- की टोकन मनी एवं 1,00001/- से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिये रू0 5000/ की टोकन मनी यूनियन बैंक के किसी भी शाखा में निधारित समयावधि (05 दिवस) में जमा करनी होंगी। ध्यान रहे कि चालान रसीद पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाना है, वल्कि पब्लिक पोर्टल पर बिल अपलोड करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे