Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

साकेतवासी महंत सियाराम की पुण्यतिथि पर सन्तों ने किया उन्हें याद, भंडारा आयोजित

वासुदेव यादव 

अयोध्या। श्रीराम चरित मानस भवन के साकेतवासी महंत सियारामदास महाराज की 15वीं पुण्यतिथि रविवार को अपराह्न मंदिर के परमार्थी गौ सन्त सेवी महंत अर्जुनदास महाराज के पावन सानिध्य में मनाई गई।

   इस दौरान अयोध्या के संतो- महंतों शिष्यो आदि ने स्वामी सियारामदास महाराज के व्यक्तित्व - कृतित्व पर प्रकाश डालें और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन व याद किए। महंत अर्जुनदास ने कहा कि स्वामी सियाराम की महिमा अंनत रही। वे निर्मल छवि के अच्छे सन्त रहे। उनकी कृपा सभी भक्तों पर रही है। वे उच्चकोटि के धार्मिक ज्ञाता रहे। 

 इस दौरान विराट भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ो साधु संत और शिष्य शामिल रहे। सभी ने कोरोना एक्ट का बखूबी अनुपालन किये। सभी को मंदिर के महंत अर्जुनदास महाराज व उनके शिष्य पार्षद अनुजदास महराज ने दक्षिणा भेंटकर स्वागत सम्मान किए।

 कार्यक्रम में महंत रामकुमारदास, महंत अंजनीशरण, भाजपा नेता संजय शुक्ला, अधिकारी राजकुमार दास, पुजारी छविरामदास, महामंडलेश्वर गिरीशदास महाराज, महान वैदेही बल्लभ शरण, महंत जनार्दनदास, महंत गौरी शंकरदास, पुजारी रमेशदास, दुर्गेश पांडेय, रमाकांत विश्वकर्मा, महंत अजनीशरण, महंत मैथिली रमण शरण, डॉ मिथिलेश नंदनीशरण, महंत रामशरण  गहोई, महंत राजीवलोचनशरण, डॉ भरतदास महराज, शिष्य विमल दीक्षित, पार्षद आलोक सिंह, महंत छोटू शरण, रामजी, महंत रामभद्र शरण, समाजसेवी राघवदास,  महंत सीतारामदास त्यागी, महंत बालयोगी रामदास, महंत अवनीशदास, महंत जयरामदास, महंत रामभूषण 'कृपालु' जी सहित अन्य संत महंत  शिष्य आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे