Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:आज भी कायम है राजघराने का जलवा,मनकापुर ब्लाक प्रमुख निर्विरोध होना लगभग तय

इमरान अहमद

गोण्डा: मनकापुर ब्लाक प्रमुख पद के लिए आठ पर्चे खरीदे गए थे।गुरुवार को शाम तीन बजे तक केवल एक ही  नामांकन पत्र दाखिल किया गया।जिससे भाजपा प्रत्यासी का निर्विरोध होना तय माना जा रहा है।

मनकापुर ब्लाक क्षेत्र में 112 बीडीसी सदस्य हैं।जिनके द्वारा ब्लाक प्रमुख का चुनाव होना था।चुनाव तिथि की घोषणा होने के बाद लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा था कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी रोचक चुनाव होगा लेकिन इस बार ऐसा नही हो पाया।इस चुनाव में आठ पर्चे खरीदे गए। नामांकन के दिन पूरे ब्लाक को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।जहां प्रसाशन द्वारा केवल बीडीसी व प्रस्तावक को ही ब्लाक के अंदर घुसने की अनुमति दी गई।


नामांकन के दिन गुरुवार को राजपरिवार व भाजपा समर्थित प्रत्यासी जगदेव चौधरी ने अपने प्रस्तावक राजेश शर्मा,दिलीप कुमार,सुनीता,मयाराम व समर्थको के साथ नामांकन पत्र एआरओ दिनेश कुमार के समक्ष दाखिल किया।इनके अलावा शाम तीन बजे तक किसी प्रत्यासी ने नामांकन नही दाखिल किया।एआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि मात्र एक ही प्रत्यासी ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है।इस लिए इनको निर्विरोध माना जा रहा है। शनिवार को उक्त प्रत्यासी को निर्विरोध घोषित करके प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस मौके पर सतीश मिश्रा,दिलीप तिवारी,यूपी सिंह,दरोगा पांडेय,राघवेंद्र सिंह,कृष्णमोहन द्विवेदी,अनूप सिंह,आनंद सिंह,बब्बू सिंह,सालिक प्रधान,डीके पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे