एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। रक्तदान संस्थान के जनसेवा कार्यों से प्रेरित होकर एक महिला बैंक कर्मी ने मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष में जाकर एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त का स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। महिला द्वारा किए रक्तदान की लोगों ने जहां प्रशंसा की वही रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय ने मेडिकल कॉलेज रक्तदान कोष पहुंचकर महिला बैंक कर्मी को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। बता दे कि नगर के टेंउगा निवासी शालिनी पांडेय शहर स्थित बंधन बैंक की कर्मी है। रक्तदान कोष में चल रही रक्त की कमी व रक्तदान संस्थान द्वारा लगातार रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के रक्तदान कोष पहुंचकर स्वेच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय महिला बैंक कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि आप जैसे लोग संस्थान के कार्यों से प्रेरित होकर स्वैच्छिक रक्तदान करके संस्थान के माध्यम से लोगों का जीवन बचाने में सहयोग करते हैं। गुरुवार को ही पहुंचे संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय ने सेवर एनीमिया के संकट से जूझ रहे दो मरीजों को उपचार हेतु एक -एक यूनिट रक्त मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष द्वारा नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन आर डी पांडेय,प्रेम प्रकाश मिश्रा,पवन नंदन भट्ट,शिवपूजन द्विवेदी,कुसुम लता गुप्ता,रंजीत शर्मा, अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ