नगर पालिका करनैलगंज में जमीअत उर राईन कमेटी की बैठक आयोजित | CRIME JUNCTION नगर पालिका करनैलगंज में जमीअत उर राईन कमेटी की बैठक आयोजित
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नगर पालिका करनैलगंज में जमीअत उर राईन कमेटी की बैठक आयोजित

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका करनैलगंज के मीटिंग हॉल में जमीअत उर राईन कमेटी के गठन के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक पहलवान व संचालन अल्ताफ रायनी ने किया। पूर्व नपाप अध्यक्ष व वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पालिका करनैलगंज शमीम अहमद अच्छन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर ऑल इंडिया जमियत-उर-राईन के सरपरस्त हाजी शेख नज़ीर इण्डियन, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कमर राईन करनैलगंज, रुदौली चेयरमैन जब्बार अली राईन , पूर्व चेयरमैन इकौना महमूद आलम राईन की उपस्थित में सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश के गोंडा की जमीअतुर्राईन जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें हामिद राइनी को कमेटी का जिलाध्यक्ष, हकीम बकाई को उपाध्यक्ष, इरफान उस्मान राइनी को कोषाध्यक्ष तथा शेख जमीर इंडियन, आवेश राइनी व सिद्दीक़ राइनी को सचिव मनोनीत किया गया।


इस मौके पर प्रदेश संगठन के शमशाद आलम गोरखपुर का नगरपालिका परिषद करनैलगंज के मीटिंग हाल में अल्ताफ़ राइनी, नज़ीर विधायक, डॉ.नसीर इंडियन व जमील राइनी ने स्वागत किया। प्रदेश संगठन मंत्री अल्ताफ राईन,अवेश राइनी, शेख जमीर इंडियन सहित पूरी टीम को पदाधिकारियों ने मुबारक बाद दी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे