रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के पत्रकारों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी हीरालाल को सौंपा तथा तहसील में आयकर विभाग के विरुद्ध नारेबाजी किया। ज्ञापन मे कहा गया है कि चौथे स्तम्भ मीडिया को निष्पक्ष कार्य करने की हमेशा आजादी रही है। मगर इनकम टैक्स विभाग ने मीडिया जगत के इलेक्ट्रॉनिक चैनल/ प्रतिष्ठित संस्थान भारत समाचार एवं दैनिक भाष्कर समाचार पत्र के हेड ऑफिस कार्यालय सहित दोनो प्रतिष्ठानों के जिम्मेदार पदाधिकारियों, अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के घर छापेमारी करके चौथे स्तम्भ की छवि खराब करने का कार्य किया है।
जिससे निष्पक्ष पत्रकारिता प्रभावित होगी। मांग पत्र में संस्थानों पर बिना किसी कारण के छापेमारी करने वाले विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करने, बिना किसी सबूत के चौथे स्तम्भ से जुड़े किसी भी संस्थान/कार्यालय व उनके पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों के यहां छापेमारी पर हमेशा के लिये रोंक लगाने, चौथे स्तम्भ से जुड़े कार्यकर्ताओ/पत्रकारों के उत्पीड़न पर तत्काल रोंक लगाते हुये उनके सुरक्षा जैसे विषय पर विचार करने की मांग की है। अशोक शुक्ला, शिवानन्द जायसवाल, अजीत दीक्षित, राजेश सोनी, धर्मराज गोस्वामी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, विशाल मिश्रा, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, शिवा गुप्ता, गुलरेज खां, रितेश गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ