रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गांव में कोई काम भी नही और पौने दो सौ मजदूरों को कागजों में काम करना दर्शाया जा रहा है। जिसकी शिकायत डीएम व सीडीओ से की गई है। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम हीरापुर कमियार निवासी सुनील सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि गांव निवासी रामकरन के घर से चौधरी के घर तक, नहर से ईश्वर बक्श के खेत तक, सड़क से बुधसागर के खेत तक, वाशुदेव के खेत से सजंय के खेत तक 177 श्रमिको द्वारा प्रतिदिन सड़क की पटाई किया जाना कागजों में दिखाया जा रहा है। जब कि सड़क स्थित पूरी तरह से सही है। सड़क पर मात्र घास की छिलाई कराई जा रही है। इस तरह सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। जिसकी जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी/खंड विकास अधिकारी हीरालाल ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ