रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय बंजारों का अड्डा बन गया है। पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। परिसर में जलभराव व गंदगी से शिक्षकों का स्कूल परिसर में प्रवेश करना दूभर हो गया है। यह हाल विकास खंड हलधरमऊ के कंपोजिट विद्यालय पिपरी राउत का है।
यहां शुक्रवार को देखा गया कि विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया घुमंतु परिवार बंजारों ने पूरे तरीक़े से स्कूल भवन व परिसर में कब्जा कर घर बना लिए हैं। ग्रामीणों के मुताविक विद्यालय में ही मीट मछली बनाते हैं व शराब पीकर शाम को हुड़दंग करते हैं। कक्षा-कक्ष में बकरी, मुर्गा पाल कर अपना आशियाना बनाये हैं व परिसर में मवेशियों को बांधते हैं। जिससे और अधिक गंदगी फैली है। शिक्षकों द्वारा विरोध करने पर उन लोगों द्वारा शराब पीकर गाली गलौज की जाती है। विद्यालय परिवार की भी उजागर हुई है। पता चला कि उन्होंने अभी तक न तो इसका विरोध किया और न ही विभाग को सूचित किया है। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार बताते हैं कि विद्यालय में बिना अनुमति के कोई भी रह नही सकता। यदि विद्यालय में बंजारे बस गए हैं उनको हटवाया न गया तो सम्बंधित अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय की निरीक्षण किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ